". सर्वनाम ~ Rajasthan Preparation

सर्वनाम


सर्वनाम

सर्वनाम कि परिभाषा 

वे शब्द जो संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त किए जाते हैं उन्हे सर्वनाम कहा जाता है।



👉सर्वनाम के प्रकार 

सर्वनाम के 6 भेद होते है।

1) पुरूषवाचक सर्वनाम 

वे सर्वनाम जिनका प्रयोग वक्ता द्वारा स्वयं या श्रोता के लिए किया जाता है उन्हें पुरूषवाचक सर्वनाम कहा जाता है।

पुरूषवाचक सर्वनाम के तीन भेद है।

1) उत्तम पुरुष

किसी भी शब्द को बोलने वाला वक्ता उत्तम पुरुष कहलाता है।

उत्तम पुरुष सर्वनाम- मै, हम

2) मध्यम पुरूष 

वक्ता द्वारा कहे गये शब्द जो को सुनने वाला श्रोता मध्यम पुरूष कहलाता है।

मध्यम पुरूष सर्वनाम- तु, तुम, आप

3) अन्य पुरुष 

वक्ता जिस व्यक्ति के बारे मे बात कर रहा है उसे अन्य पुरुष कहा जाता है।

अन्य पुरुष सर्वनाम- यह, वह, ये, वे, वो का प्रयोग यदि किसी प्राणी के नाम के स्थान पर होता है तो वह अन्य पुरुष सर्वनाम होता है।

2) निश्चयवाचक सर्वनाम 

निश्चितता का बोध कराने वाले शब्दों को निश्चयवाचक सर्वनाम कहा जाता है।

यदि यह, वह, ये, वे ,वो का प्रयोग किसी वस्तु या स्थान के नाम के लिए हो तो उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहा जाता है। 

जैसे- यह मेरा घर है।

3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम 

अनिश्चितता का बोध कराने वाले शब्दों को अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहा जाता है।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम- कुछ,  कोई 

उदाहरण:- कोई आया है।

4) संबंधवाचक सर्वनाम 

संबंध का बोध कराने वाले शब्दों को संबंधवाचक सर्वनाम कहा जाता है।

संबंधवाचक शब्द- मेरा, मेरी , मेरे, हमारा,हमारी, हमारे, तेरा,तेरी,तेरे, तुम्हारा, तुम्हारी, तुम्हारे, आपका, आपकी, आपके, इसका , इसकी, इसके, इनका, इनकी इनके, उसका,उसकी, उसके, उनका, उनकी, उनके, जिनका, जिनकी, जिनके।

संबधकारक कि विभक्तियो का शब्द मे प्रयोग होने पर संबंधवाचकसर्वनाम होगा।

संबधकारक विभक्तिया - का, के, कि, रा, रे री, ना, ने, नी

5) प्रश्नवाचक सर्वनाम 

वे सर्वनाम जिनसे प्रशन पूछे जाने का बोध होता है प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाते है।

प्रश्नवाचक सर्वनाम- कब, कैसे, क्यों, क्या, कौन, कहाँ 

6) निजवाचक सर्वनाम

यदि आप शब्द का प्रयोग स्वयं के लिए किया जाता है तो वह निजवाचक सर्वनाम होगा।

यदि आप शब्द का प्रयोग अन्य पुरुष के लिए किया जाता है तो वहाँ भी निजवाचक सर्वनाम होगा।

No comments:

Post a Comment

Comment us