". Statue of equality ~ Rajasthan Preparation

Statue of equality


 Statue of equality 

About ramanujacharya


श्री रामानुजाचार्य जी ने समता और भक्ति का मार्ग प्रज्ज्वलित किया। इनका जन्म 1017 ई. में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में हुआ , उन्होंने अपना पूरा जीवन सुधारवाद के लिए समर्पित कर दिया और लोगों के मन और जीवन से अंधकार को दूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
श्री रामानुजाचार्य एक वैदिक दार्शनिक और समाज सुधारक के रूप में प्रतिष्ठित हैं। उन्होंने समानता और सामाजिक न्याय की वकालत करते हुए पूरे भारत की यात्रा की। उन्होंने भक्ति आंदोलन को पुनर्जीवित किया।


स्टेच्यु ऑफ इकवालिटी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हैदराबाद में 11वीं सदी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य जी की सोने व अन्य धातुओं से निर्मित 216 फीट ऊँची स्टेच्यु ऑफ इक्वालिटी प्रतिमा का लोकार्पण फरवरी 2022 को किया।

No comments:

Post a Comment

Comment us