". चट्टाने (Rocks) ~ Rajasthan Preparation

चट्टाने (Rocks)


चट्टाने या शैल (Rocks)

चट्टाने - भू पृष्ठ पर पाए जाने वाले ऐसे कठोर एवं मुलायम पदार्थ जो धातु नहीं है, चट्टानो का निर्माण खनिजों से तथा खनिजों का निर्माण तत्वों से होता है।

निर्माण के आधार पर चट्टाने तीन प्रकार की होती है।

1) आग्नेय चट्टाने (Igneous rocks)

इन चट्टानों का निर्माण गर्म मैग्मा तथा लावा के पृथ्वी से बाहर निकलकर भूपृष्ठ पर जमने से होता है।

इन्हें प्राथमिक चट्टाने भी कहते है।

इन्हे रवेदार चट्टाने भी कहा जाता है।

यह सामान्यतः कठोर होती है।

इनमे परते नही पाई जाती है।

इनमे धात्विक खनिज पाए जाते हैं।

इनमे रन्ध्र (Pores) तथा जीवाश्म नही पाए जाते हैं।

आग्नेय चट्टानों के दो प्रकार है।

1. बाह्य आग्नेय चट्टाने - वे चट्टाने जो धरातल से बाहर बनती है उन्हे बाह्य आग्नेय चट्टाने कहा जाता है।

इन्हें बेसाल्ट चट्टाने कहा जाता है।

2. आंतरिक आग्नेय चट्टाने- जब मैग्मा पूर्ण रूप से पृथ्वी से बाहर न आकर कुछ मैग्मा पृथ्वी के अंदर ही जम जाता है उन्हे आंतरिक आग्नेय चट्टाने कहा जाता है।

आंतरिक आग्नेय चट्टानो के दो प्रकार होते हैं।

पातालीय आग्नेय चट्टाने- धरातल मे सबसे नीचे लावा व मैग्मा से निर्मित चट्टाने, इन्हे ग्रेनाइट चट्टाने कहा जाता है।

मध्यवर्ती चट्टाने/ अधिवितलीय चट्टाने - बैसाल्ट व ग्रेनाइट के मध्य की चट्टाने

बैकोलिथ, फैकोलिथ, सिल व डाइक को मध्यवर्ती चट्टाने कहा जाता है।

2) अवसादी चट्टाने (Sedimentary rocks) 

पूर्व में निर्मित चट्टानों या आग्नेय चट्टानों के अपरदन के द्वारा जिन चट्टानों का निर्माण होता है उन्हें अवसादी चट्टानें कहा जाता है, अपरदन के दौरान चट्टानों में कहीं जीवाश्म दब जाते हैं जिनसे कोयला एवं पेट्रोलियम का निर्माण होता है।

यह चट्टाने परतदार होती है।

इन चट्टानों में जीवाश्म पाए जाते हैं।

इनका निर्माण तीन प्रकार से होता है।

1. यांत्रिक क्रियाओं द्वारा से निर्माण- बलुआ पत्थर, कोंगलोमेरेट व लोएस चट्टाने।

2. जैविक क्रियाओ द्वारा- कोयला, पीट।

3. रासायनिक क्रियाओ द्वारा - खडिया, सेलखडी, नमक की चट्टाने।

3) कायांतरित/रूपांतरित चट्टाने (Metamorphic rocks)

उच्च ताप अथवा दाब के कारण आग्नेय एवं अवसादी चट्टानें परिवर्तित हो जाती है इन्हें कायांतरित चट्टाने कहा जाता है।

इसके अंतर्गत निम्न चट्टानो का निर्माण होता है।

बेसाल्ट से एम्फीबोलाइट

ग्रेनाइट से नीस

बलुआ पत्थर से क्वार्टजाइट

चूना पत्थर से संगमरमर 

कोयला/पेट्रोलियम- ग्रेफाइट/ हीरा

No comments:

Post a Comment

Comment us