". राजस्थान : एक नजर मे ~ Rajasthan Preparation

राजस्थान : एक नजर मे


राजस्थान का सामान्य परिचय (General introduction to Rajasthan)

राजस्थान की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार 

  • 1 नवम्बर 2000 को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग होने के बाद राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य बन गया। 
राजस्थान के प्राचीन नाम
  • ऋग्वेद (वैदिक काल) मे इसे ब्रह्मव्रत कहा जाता था, ऋग्वेद में सरस्वती नदी एवं मरू प्रदेश का उल्लेख मिलता है।
  • महर्षि वाल्मीकि ने इस प्रदेश को मरुकान्तार कहा है।
  • राजस्थान शब्द  का प्राचीनतम प्रयोग राजस्थानियादित्य नामक बसंतगढ़(सिरोही) के शिलालेख मे देखने को मिलता है। 
  • 1800 ई मे राजस्थान के लिए सर्वप्रथम राजपूताना शब्द का प्रयोग जोर्ज़ थॉमस(आयरलैंड) ने किया था। 
एनल्स एण्ड एंटीक्विटिस ऑफ इण्डिया - इस भू भाग के लिए सर्वप्रथम राजस्थान शब्द का प्रयोग कर्नल जेम्स टोड ने अपनी पुस्तक "एनल्स एंड एण्टीक्विटिस ऑफ इंडिया" मे किया गया, इनहोने यह ग्रंथ अपने गुरु जैनयति ज्ञानचंद्र को समर्पित किया,  इस पुस्तक का दूसरा नाम सेंट्रल एंड वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इंडिया है। इस पुस्तक का सर्वप्रथम हिन्दी मे अनुवाद प्रसिद्ध इतिहासकर गौरीशंकर हीराचंद औझा ने 1835 मे किया। 
  • 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है एवं 01 नवम्बर 1956 मे राजस्थान अपने वर्तमान स्वरूप मे आया था।
मध्यकाल में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के नाम
  • चित्तौड़गढ़- खिज्राबाद (अलाउद्दीन खिलजी ने रखा।)
  • जालौर - जलालाबाद (अलाउद्दीन खिलजी ने रखा)
  • सिवाणा- खैराबाद (अलाउद्दीन खिलजी)
  • उदयपुर- मुहम्मदाबाद (अकबर ने रखा)
  • तिमनगढ (करौली) - इस्लामाबाद (मोहम्मद गौरी)
  • आमेर - मोमिनाबाद (बहादुर शाह)

Rajasthan preparation

  • राजस्थान का क्षेत्रफल - 3,42,239.74 वर्ग किमी है, जो सम्पूर्ण देश का 10.41% है।
  • राजस्थान का क्षेत्रफल लगभग जर्मनी देश के बराबर है, एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान कई देशों से बड़ा है इजराइल से 17 गुना, श्रीलंका से 5 गुना इंग्लैंड से 2 गुना तथा नॉर्वे इटली पोलैंड से भी बड़ा है।
  • राजस्थान भारत के उत्तर - पश्चिम  दिशा मे स्थित है।
  • राजस्थान का अक्षाशीय विस्तार - 23°03 मिनट उत्तरी अक्षांश से 30°12 मिनट उत्तरी अक्षांश है।
  • राजस्थान का देशांतरीय विस्तार - 69°30 मिनट पूर्वी देशांतर से 78°17 मिनट पूर्वी देशांतर है। 
  • राजस्थान की उत्तर से दक्षिण तक की लंबाई - 826 km
  • राजस्थान कि पूर्व से पश्चिम तक चौड़ाई - 869 km
  • राजस्थान की लंबाई एवं चौडाई मे अंतर - 43 km
  • राजस्थान उत्तर मे कोणा गाँव(श्री गंगानगर) से दक्षिण मे बोरकुंड गाँव(बंसवाडा) तक विस्तृत है।
  • राजस्थान पश्चिम मे सम तहसील मे स्थित कटरा गाँव (जैसलमेर) से पूर्व मे राजाखेडा तहसील में स्थित सीलान गाँव (धौलपुर)  तक विस्तृत है।
  • कर्क रेखा (23.30 उत्तरी अक्षांश) राजस्थान के डुंगरपुर एवं बांसवाड़ा दो जिलो से होकर गुजरती है, कर्क रेखा की राजस्थान मे कुल लंबाई 26 km है। 
  • राजस्थान मे सूर्य की किरणे सर्वाधिक सीधी बांसवाडा मे पड़ती है।
  •  राजस्थान मे सूर्य की सर्वाधिक तिरछी किरणे श्री गंगानगर जिले मे पडती है।
  • श्री गंगानगर जिला कर्क रेखा से सर्वाधिक दूरी पर स्थित जिला है। 
  • बांसवाडा जिला कर्क रेखा के सर्वाधिक नजदीक है।
  • राजस्थान मे सबसे पहले सुर्योदय एव सूर्यास्त धौलपुर जिले मे होता है।
  • राजस्थान मे सबसे अंत मे सुर्योदय एव सूर्यास्त जैसलमेर जिले मे होता है। 

राजस्थान के संभाग - 

राजस्थान मे कुल 7 संभाग है।
एकीकरण के समय राजस्थान में कुल 5 संभाग थे, अप्रैल 1962 में सुखाडिया सरकार ने संभागीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया, 26 जनवरी 1987 को हरिदेव जोशी सरकार ने बीकानेर को जोड़ते हुए संभागीय व्यवस्था को पुनः शुरू किया। 4 जून 2005 को भरतपुर को नया संभाग बनाने की अधिसूचना जारी की गई जिसके अंतर्गत जयपुर के 2 जिले (भरतपुर व धौलपुर) एवं कोटा संभाग के 2 जिलों (करौली व सवाई माधोपुर) को मिलाकर भरतपुर संभाग का निर्माण किया।

1)जयपुर संभाग- जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर एवं झुन्झुनू जिले ।

2) जोधपुर संभाग- जोधपुर, जालौर, पाली, बाड़मेर, सिरोही एवं जैसलमेर जिले ।

3) अजमेर संभाग- अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक एवं नागौर जिले ।

4) कोटा संभाग- कोटा, बूंदी, बारां एवं झालावाड़ जिले ।

5)  बीकानेर संभाग- बीकानेर,, गंगानगर, हनुमानगढ़ एवं चूरू जिले ।

5) उदयपुर संभाग- उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले ।

7) भरतपुर संभाग- भरतपुर, धौलपुर, करौली एवं सवाई माधोपुर जिले |

राजस्थान एक नजर मे 

  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश में स्थान - प्रथम
  • राजस्थान की आकृति-विषमकोणीय चतुर्भुजाकार
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला -जैसलमर (38401वर्ग किमी)
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान सबसे छोटा जिला - धौलपुर (3034)
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से जैसलमेर धौलपुर से 12.66% बडा है।
  • राजस्थान का सबसे उच्चतम बिन्दु  -  गुरुशिखर(1722 मी)
  • राजस्थान का सबसे निम्नतम बिन्दु  - सांभर झील 
  • राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध  - जाखम बांध(प्रतापगढ़ 81मी)
  • राजस्थान का नवगठित जिला-प्रतापगढ़ (33वाँ) 
  • राजस्थान का नवीन संभाग-भरतपुर (7वाँ)
  • राजस्थान की राजभाषा-हिंदी
  • राजस्थान मे अनुसूचित जाति जनंसख्या का प्रतिशत-17.83 प्रतिशत
  • राजस्थान मे अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का प्रतिशत-13.48 प्रतिशत
  • राजस्थान मे जनसंख्या घनत्व-200 (प्रति किमी)
  • राजस्थान मे सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला-जयपुर
  • राजस्थान मे सबसे कम जनसंख्या वाला जिला-जैसलमेर
  • राज्य का सबसे बड़ा नगर - जयपुर 
  • राज्य का सबसे छोटा नगर - बोरखेड़ा (बांसवाड़ा)
  • राजस्थान मे सर्वाधिक गाँवों वाला जिला-श्रीगंगानगर
  • राजस्थान मे सबसे कम गाँवों वाला जिला-सिरोही
  • पूर्णत: राजस्थान में बहने वाली सबसे लम्बी नदी-बनास
  • राजस्थान की बारहमासी नदियाँ-चम्बल व माही
  • कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी- माही
  • राजस्थान मे सबसे ज्यादा नदियों वाला संभाग-कोटा
  • राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला-झालावाड़
  • राजस्थान मे सर्वाधिक आर्द्र स्थान-माउंट आबू
  • राजस्थान मे सर्वाधिक शुष्क स्थान-फलौदी(जोधपुर)
  • राजस्थान मे सर्वाधिक ठंडा स्थान-माउंट आबू(सिरोही)
  • राजस्थान मे सर्वाधिक लू व आँधीयो वाला जिला-श्रीगंगानगर
  • पाकिस्तान से लगती सर्वाधिक लंबी सीमा अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाला जिला-जैसलमेर
  • राज्यों से लगती सर्वाधिक लम्बी सीमा -झालावाड़
  • सबसे कम लम्बी अंतर्राज्यीय सीमा -पंजाब से
  • सर्वाधिक लम्बी अंतर्राज्यीय सीमा-मध्यप्रदेश से
  • राज्य का सबसे नजदीक बंदरगाह - कांडला (गुजरात)
  • राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा सर्वाधिक जिलों से मिलती है-पाली (8)
  • अंतर्राज्यीय सीमा बनाने वाली राज्य की एकमात्र नदी-चम्बल
  • सर्वाधिक जिलों में बहने वाली नदियाँ-चम्बल, बनास व लूनी(प्रत्येक 6 जिलों में)
  • राजस्थान मे स्थित मीठे पानी की एशिया की सबसे बड़ी व विश्व की दूसरी बड़ी कृत्रिम झील-जयसमंद
  • भारत की दूसरी सबसे बड़ी खारे पानी की झील-सांभर
  • राजस्थान की सबसे ऊँची झील-नक्की झील (माउंट आबु)
  • राजस्थान में झीलों के खारेपन का कारण-टेथिस सागर के अवशेष
  • राजस्थान की मरुगंगा व जीवन रेखा-इंदिरा गाँधी नहर
  • राजस्थान मे जिला परिषदें- 33
  • राजस्थान मे नगर निगम-7 (जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर व भरतपुर)
  • राजस्थान मे विधानसभा सदस्य-200
  • राजस्थान से लोकसभा सदस्य-25
  • राजस्थान से राज्यसभा सदस्य-10
  • राजस्थान में सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला -उदयपुर
  • राजस्थान में न्यूनतम वन क्षेत्र वाला जिला-चुरू
  • विश्व का एक मात्र वृक्ष मेला-खेजड़ली (जोधपुर)
  • राजस्थान में राष्ट्रीय उद्यान-3
  • राजस्थान में टाइगर रिजर्व- 4
  • राजस्थान का नवस्थापित टाइगर रिजर्व- रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य 
  • राजस्थान मे रामसर स्थल-2 (घना पक्षी विहार व साँभर झील)
  • राजस्थान मे कुल कृषि विश्वविद्यालय- 5
  •  राजस्थान की सबसे ऊँची पर्वंत चोटी-गुरु शिखर( 1722 मीटर)
  • मिट्टी का अवनालिका अपरदन सर्वाधिक करने वाली नदी-चम्बल
  • राजस्थान में सर्वाधिक मिट्टी अपरदन-वायु से
  • वे जिले जहाँ कोई नदी नहीं है-बीकानेर व चुरू
  • राजस्थान मे मृग वन-7
  • राजस्थान मे जंतुआलय-5 
  • राजस्थान मे आखेट निषिद्ध क्षेत्र-33
  • राजस्थान मे कंजर्वेशन रिजर्व-15
  • राजस्थान का पहला राष्ट्रीय उद्यान-रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
  • राजस्थान की पहली बाघ परियोजना-रणथम्भौर
  • राजस्थान का राज्य नृत्य-घूमर
  • राजस्थान का राज्य गीत-केसरिया बालम पधारों नी म्हारे देश
  • राजस्थान का राज्य पुष्प-रोहिड़ा
  • राजस्थान का राज्य वृक्ष-खेजड़ी
  • राजस्थान का राज्य पक्षी-गोडावण
  • राजस्थान का राज्य पशु-चिंकारा व ऊँट
  • राजस्थान का राज्य खेल-बास्केटबॉल
  • राजस्थान का एकमात्र स्टॉक एक्सचेंज-जयपुर
  • राजस्थान की सबसे बड़ी नहर-इंदिरा गाँधी नहर
  • राजस्थान में सर्वाधिक पशु-बकरियाँ
  • राजस्थान में स्थित पहला गैस आधारित विध्युत संयंत्र-अंता (बाराँ)
  • एशिया की ऊन की सबसे बड़ी मंडी-बीकानेर
  • राजस्थान की स्वयं की प्रथम गैस आधारित विद्युत परियोजना-रामगढ़ गैस परियोजना
  •  राजस्थान का पहला व एकमात्र परमाणु शक्ति गृह - रावतभाटा (चित्तौड़)
  •  राजस्थान का एक मात्र पक्षी चिकित्सालय-जयपुर
  •  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)-जोधपुर
  •  भारतीय प्रबन्ध संस्थान (IIM)-उदयपुर
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जोधपुर
  •  IIT संस्थान-कोटा
  • राजस्थान मे सर्वाधिक कृषि क्षेत्रवाली फसल-बाजरा
  • राजस्थान मे सर्वाधिक बंजर व व्यर्थ भूमि-जैसलमेर मे
  • राजस्थान में सर्वाधिक सिंचाई-कुओं व नलकूपों से
  • राजस्थान का प्रमुख उद्योग-सूती वस्त्र उद्योग
  • राजस्थान से सर्वाधिक निर्यात वाली वस्तुएँ -वस्त्र व रत्नाभूषण
  • राजस्थान से सर्वाधिक निर्यात-अमेरिका को।
  • राजस्थान का पहला शिल्प ग्राम-हवाला गाँव(उदयपुर)
  • राजस्थान का सबसे छोटा नगर-बोरखेड़ा (बाँसवाड़ा)
  • राजस्थान में सर्वा्धिक सिंचाई वाला जिला-गांगानगर
  • राजस्थान मे न्यूनतम सिंचाई वाला जिला-राजसमंद
  • राजस्थान में प्रथम रेल -आगरा फोर्ट से बाँदीकुई (जयपुर) के बीच 1874 में
  • राजस्थान का जिला जहाँ रेलमार्ग नहीं है - बाँसवाड़ा, प्रतापगढ़
  • राजस्थान की साक्षरता दर (2011)-66.1%
  • राजस्थान की पुरुष साक्षरता दर-79.2%
  • राजस्थान की महिला साक्षरता दर-52.1%

राजस्थान के प्रमुख उपनाम

  • राजस्थान की राधा — मीराबाई
  • राजस्थान की मरू कोकिला - गवरी देवी (पाली)
  • राजस्थान की मीरा — गवरी बाई (जोधपुर)
  • भारत की मोनालिसा— बणी ठणी
  • राजस्थान की जलपरी— रीमा दत्ता
  • राजस्थान का कबीर— दादू दयाल
  • राजपुताने का कर्ण— रायसिंह(मुंशी देवी प्रसाद ने)
  • कलियुग का कर्ण — राव लूणकरण
  • राजपूताने का अबुल फजल— मुहणौत नेणसी
  • "डिंगल का हैरॉस" — पृथ्वीराज राठौड
  • "हल्दीघाटी का शेर" — महाराणा प्रताप
  • "मेवाड का उध्दारक" — राणा हम्मीर
  • "पत्रकारिता के भीष्म पितामह" — पं. झाबरमल शर्मा
  • "मेवाड का भीष्म पितामह" — राणा चूण्डा
  • "रणहस्तिन" — वत्सराज
  • "मेवाड का कर्ण" —  भामाशाह
  • "महाराजाधिराज/रायराव/राजगुरू/दानगुरू/हालगुरू/हिन्दु सुरताण/अभिनव भरताचार्य" — महाराणा कुम्भा
  • "विषमघाटी पंचानन" — राणा हम्मीर
  • "पाचवाँ वेद/19वाँ पुराण" — बेली किशन रूक्मणी री(दुरसा आढा ने)
  • "मारवाड का महाराणा प्रताप/भूला -बिसरा राजा" — राव चन्द्रसेन
  • "रूठी रानी" — रानी उमादे(मालदेव की रानी)
  • "सुल्तान मस्ताना/सुल्तान हिस्सा" — मानबाई
  • "मरियम उज्जयानी" - हरखा बाई 
  • "मारवाड का अमृत सरोवर" — जवाई बाँध (पाली)
  • "राजस्थान/मारवाड का अणबिन्दया मोती" — वीर दुर्गादास
  • "मारवाड की पन्नाधाय" — गौरा धाय
  • "महकपरी" — बेगम हजरत महल
  • "महलपरी" — झांसी की रानी लक्ष्मीबाई
  • "आदिवराह/प्रभास" — मिहिर भोज
  • जलियावाला बाग हत्याकाण्ड से भी विभत्स" — नीमूचाणा हत्याकाण्ड
  • "दूसरा जलियावाला बाग हत्याकाण्ड" — नीमडा हत्याकाण्ड
  • "आधुनिक राजस्थान के निर्माता" — मोहनलाल सुखाडिया
  • "वांगड के गाँधी" — भोगीलाल पाड्या
  • "राजस्थान/दूसरा जवाहरलाल नेहरू" — पं. जुगलकिशोर चतुर्वेदी
  • "जंगल की ज्वाला" — ढाक/पलास
  • "रेगिस्तान/थार का कल्पवृक्ष/राजस्थान का गौरव/किसान का अकाल मित्र" — खेजडी वृक्ष
  • "रेगिस्तान का सागवान/मारवाड टीक/राजस्थान की मरूशोभा" — रोहिडा पुष्प
  • "राजस्थान की आत्मा/राजस्थान मे नृत्यो का सिरमौर" — घूमर नृत्य
  • "हाडोती का खजुराहो/राजस्थान का मिनी खजुराहो" — भण्डदेवरा(बारां)
  • "राजस्थान का खजुराहो" — किराडू (बाडमेर)
  • "मेवाड का खजुराहो" — जगत का अम्बिका माता मन्दिर(उदयपुर)
  • "राजस्थान का हरिद्वार" — मातृकुण्डीया(चित्तोडगढ)
  • "तीर्थो की नानी" — देवयानी(जयपुर)
  •  "तीर्थो का भान्जा" — मचकुण्ड(धौलपुर)
  • " तीर्थो का मामा" — पुष्कर(अजमेर)
  • "जोधपुर की नूरजहाँ" — गुलाबराय(महाराणा विजयसिंह की पासवान)
  • "राजस्थान का ताजमहल" — जसवन्त थडा
  • "राजस्थान का दूसरा ताजमहल" — रायमलोत का थडा(बीकानेर)
  • शेखावटी का ताजमहल — खेतडी महल(झुन्झुनू)
  • कांठल का ताजमहल — काकाजी की दरगाह(प्रतापगढ)
  • मारवाड का गाँधी— अशोक गहलोत
  • राजस्थान का गाँधी — गोकुलभाई भट्ट
  • राजस्थान का चाणक्य" — हरिदेव जोशी
  • गाँधीजी का पांचवाँ पुत्र — जमनालाल बजाज
  • राजस्थान का चन्द्रशेखर आजाद— जोरावर सिंह बाहरठ
  • राजस्थान का मंगल पाण्डे — अमरचन्द बाठिया
  • राजस्थान का दधिची — अर्जुनलाल सेठी

प्राचीन प्रदेशिक नाम


योद्धेय - श्रीगंगानगर व हनुमानगढ 
जांगल प्रदेश- बीकानेर, जोधपुर व नागौर 
तोरावटी- कांतली नदी का प्रवाह क्षेत्र - सीकर व झुंझनूं 
शेखावटी - सीकर झुंझनूं व चुरू 
गोंडवाड प्रदेश- लुनी नदी का प्रवाह क्षेत्र- जालौर, सिरोही, पाली, जोधपुर व बाडमेर 
अहिछत्रपुर- नागौर 
मांड या वल्लदेश - जैसलमेर 
मेवाड़- उदयपुर, राजसमन्द, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा का क्षेत्र 
मारवाड़- जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, पाली, जालौर व बाडमेर 
मेवात - अलवर व भरतपुर 
थली - दक्षिणी गंगानगर व बीकानेर का मरूस्थलीय भाग 
राठ क्षेत्र या अहिरवाटी - अलवर का हरियाणा से सीमावर्ती क्षेत्र 
खैराड -जहाजपुर भीलवाड़ा से टोंक तक का क्षेत्र 
माल खैराड - चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बुंदी व टोंक का क्षेत्र
भोमट क्षेत्र- उदयपुर, डूंगरपुर व पूर्वी सिरोही
भाकर - सिरोही कि तीव्र ढाल वाली पहाडिय़ा
गिरवा - उदयपुर की तस्तरीनुमा पहाडिय़ा 
मगरा- उदयपुर जिले का उत्तर पश्चिमी क्षेत्र 
देशहरो - जरगा व रागा पहाडिय़ों के बीच का क्षेत्र 
छप्पन का मैदान- कुशलगढ (बांसवाडा) से प्रतापगढ़ तक का भाग 
कांठल-प्रतापगढ़ मे माही नदी का तटवर्ती क्षेत्र 
मेवल - डूंगरपुर व बांसवाडा के मध्य का भाग 
ढुंढाड- जयपुर व आसपास का क्षेत्र 
मालव प्रदेश- प्रतापगढ़ व झालावाड़ का क्षेत्र 
डांग क्षेत्र- धौलपुर, करौली व सवाई माधोपुर का क्षेत्र 
मेरू प्रदेश- अरावली पर्वतीय प्रदेश 
मालाणी - बाडमेर व  जालौर का क्षेत्र 
ब्रजभुमि - अलवर व भरतपुर 
हाडौती- कोटा, बुंदी, बांरा व झालावाड़ 

राजस्थान के जनपदकालिन प्रदेश 


मालव जनपद- टोंक व जयपुर का दक्षिणी भाग 
शिवि जनपद - उदयपुर व चित्तौड़गढ़ 
कुरू जनपद- अलवर का उत्तरी भाग 
गुर्जरात्रा जनपद - पाली से जोधपुर का भाग 
योद्धेय जनपद - गंगानगर व हनुमानगढ 
शूरसेन जनपद- भरतपुर, धौलपुर व करौली 
मत्स्य- अलवर, भरतपुर, धौलपुर व करौली 

राजस्थान के नगरों के प्राचीन नाम


श्रीपंथ - बयाना
वृंदावती, शोणितपुर, - बुंदी 
अजयमेरू - अजमेर 
सत्यपुर - सांचौर
विराटनगर - बैराठ 
जयनगर - जयपुर 
किष्किन्धा- जसनगर (जालौर)
अहिछत्रपुर - नागौर 
उपकेशपट्टनम - औसिया
वराहनगरी - बांरा
देवनगरी - सिरोही 
ब्रजनगर - झालरापाटन
गोपालपाल - करौली
कोठी - धौलपुर 
मध्यमिका - नगरी 
श्रीमाल - भीनमाल
नंदग्राम- कोटा 
ताम्रवती - आहड
सपादलक्ष - सांभर
चित्रकूट- चित्तौड़गढ़ 
रामनगर - गंगानगर 
खीचीवाडा - झालावाड़ 
चन्द्रावती - सिरोही 
अबुर्दप्रदेश - माउण्ट आबू 
भटनेर - हनुमानगढ 

राजस्थान मे प्रथम 

राजस्थान मे प्रथम महाराज प्रमुख- महाराणा भुपालसिंह 
राजस्थान के प्रथम राजप्रमुख - महाराजा सवाई मानसिंह 
राजस्थान के प्रथम राज्यपाल- सरदार गुरूमुख निहालसिंह
राजस्थान कि प्रथम महिला राज्यपाल- प्रतिभा पाटिल 
राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री- हीरालाल शास्त्री
राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री- टीकाराम पालीवाल
राजस्थान कि प्रथम महिला मुख्यमंत्री- वसुंधरा राजे सिंधिया
राजस्थान के प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री- भैरोसिंह शेखावत  
राजस्थान के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष- सुमित्रा सिंह 
राजस्थान के प्रथम महिला विधानसभा उपाध्यक्ष- तारा भंडारी
राजस्थान के प्रथम मुख्य सचेतक - मथुरादास माथुर 
राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष के प्रथम नेता- जसवंत सिंह 
राजस्थान के प्रथम मुख्य सचिव- के राधाकृष्णन
राजस्थान के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक- पी बनर्जी
राजस्थान के प्रथम पुलिस महानिदेशक- रघुनाथसिंह
राजस्थान के प्रथम मुख्य न्यायाधीश- कमलकांत वर्मा 
राजस्थान कि प्रथम महिला मंत्री - कमला बेनीवाल
राजस्थान कि प्रथम महिला विधायक - यशोदा देवी
राजस्थान वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष- कृष्ण कुमार गोयल
माउण्ट एवरेस्ट फतह करने वाले प्रथम राजस्थानी- ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत 
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय मे भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रथम राजस्थानी - डाॅ नगेन्द्र सिंह 



No comments:

Post a Comment

Comment us